कटेया (गोपालगंज)। कटेया थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर पिता के साथ मारपीट कर 13 वर्षीय किशोरी को उठाने के मामले में एक नामजद और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़ित महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह अपने पति और 13 वर्षीय बेटी के साथ घूरनाकुंड ईंट भट्ठे पर काम करती है। 30 नवंबर की रात करीब 7 बजे, बगल के एक लड़के ने पांच अज्ञात लोगों के साथ उनके सोते हुए पति पर हमला किया और उनकी बेटी को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। बेटी चिल्लाती रही, लेकिन आरोपित उसे नहीं छोड़ते हुए भाग गए।
पुलिस ने महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
