गोपालगंज। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए संचालित अंबेडकर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। छात्रों ने तीन माह से राशन और पैसे की कमी की शिकायत की और उपलब्ध सामग्रियों जैसे बाल्टी, मच्छरदानी, कंबल, चादर की गुणवत्ता खराब होने की बात कही।
जिला पदाधिकारी ने भोजनालय और सामग्रियों का अवलोकन कर जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी संचिकाओं के साथ कार्यालय में उपस्थित होने और राशन व राशि आवंटन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी ने अंबेडकर छात्रावास का किया निरीक्षण
