मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में बुधवार शाम आपसी विवाद के बाद आधा दर्जन लोगों ने भजन राम और उनके परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। भजन राम का सिर फट गया, वहीं बीच-बचाव करने पहुंची उनकी भतीजी अनु कुमारी व भाई सजन राम भी घायल हो गए। घायलों का इलाज मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।