गोपालगंज। जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के गहनी चकिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय मासूम दीपक की मौत हो गई।
घटना तब हुई जब भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और जगतौली ओपी प्रभारी नवीन कुमार एक सरकारी बोलेरो गाड़ी से कुचायकोट थाना में योगदान देने जा रहे थे। इसी दौरान गहनी चकिया गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर गिर गया और बिजली का तार सीधे 7 वर्षीय दीपक गुप्ता पर गिर गया।
करंट लगते ही दीपक बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष और जगतौली ओपी प्रभारी को गांव के ही एक विद्यालय में बंद कर बंधक बना लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, एसडीएम, और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई जा रही है।