गोपालगंज के जादूपुर रोड की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गई है। खासकर जादूपुर चौक से लेकर सरस्वती टॉकीज तक की सड़क, बारिश के बाद पानी-पानी हो गई है। चलना तो दूर, गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोग खुले तौर पर नगर परिषद पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है – “हर साल टैक्स देते हैं, फिर भी नाली की समुचित व्यवस्था नहीं, और ना ही कोई ठोस योजना जल निकासी के लिए।”
बाइक सवार फिसल रहे हैं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसी का पैर फिसल जाए, कोई गड्ढे में गिर जाए – सड़क मानो जाल बन गई हो मुसीबतों का।
लोगों की मांग साफ़ है – जल्द से जल्द रोड की मरम्मत हो, पक्की नाली बने और जलजमाव की समस्या स्थायी तौर पर खत्म हो।
