spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeदेवरियादेवरिया पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण, कार्यप्रणाली में सुधार हेतु दिए गए...

देवरिया पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण, कार्यप्रणाली में सुधार हेतु दिए गए दिशा-निर्देश

-

देवरिया: पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर ने आज पुलिस कार्यालय देवरिया का औचक निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं और कक्षों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यालय में व्याप्त अनुशासन, कार्य क्षमता और जनहित से जुड़े मामलों के निस्तारण की स्थिति को समझना और उसे और बेहतर बनाना था।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सम्मन सेल, डीसीआरबी, विशेष जांच प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस कार्यालय, एकत्रित जनसुनवाई सेल, पासपोर्ट कार्यालय, सीटीसी सेल एवं थाना साइबर अपराध का जायजा लिया। निरीक्षण में सभी शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारी उपस्थित मिले।

श्री विक्रान्त वीर ने रिकॉर्ड रखरखाव, विभागीय फाइलों के संचालन, जनशिकायतों के समाधान और कर्मचारियों की उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन जांच की। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे प्रकरणों का समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें तथा अभिलेखों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से करें।

एसपी ने कहा कि यह निरीक्षण पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने और जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए एक अहम पहल है। उन्होंने कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी, प्रभारी आंकिक शाखा श्री सुनील श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक श्री भुवनेश कुमार राय तथा प्रभारी साइबर थाना श्री राकेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts