देवरिया: पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया जिले में मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और आमजन में विश्वास पैदा करना रहा। अभियान का संचालन सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक जिले के सभी थानों में किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अरविन्द कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थाना प्रभारियों ने टीम बनाकर अभियान में भाग लिया।
अभियान के दौरान विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर कार्रवाई की गई – चोरी की गाड़ियों की पहचान, तीन सवारी चलाने वालों पर कार्रवाई, मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों का चालान, नाबालिग चालकों के खिलाफ कार्रवाई, महिलाओं और बच्चियों पर टिप्पणी करने वालों की पहचान, तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर की जांच, और अवैध असलहा या मादक पदार्थ की धरपकड़।
अभियान के तहत देवरिया जिले के 27 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 511 व्यक्तियों और 275 वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले दो वाहनों का ई-चालान भी किया गया।
जनपद के प्रमुख थानों में की गई चेकिंग की संक्षिप्त जानकारी:
-
थाना कोतवाली: 24 व्यक्ति, 9 वाहन
-
थाना बनकटा: 32 व्यक्ति, 18 वाहन
-
थाना भलुअनी: 26 व्यक्ति, 17 वाहन
-
थाना मईल: 26 व्यक्ति, 20 वाहन
-
थाना गौरीबाजार: 30 व्यक्ति, 11 वाहन
(पूरी सूची रिपोर्ट में शामिल)
पुलिस अधीक्षक देवरिया ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके।