spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजसुरक्षा को लेकर एसपी ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

सुरक्षा को लेकर एसपी ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

-

गोपालगंज जिले एसपी अवधेश दीक्षित ने मीरगंज शहर के औघड़दानी शिव मंदिर के सभागार में शहर के व्यवसायियों एवं व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर बैठक की। एसपी ने व्यवसायियों से बाजारों में होने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की। उन्होंने व्यवसायियों से अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान, दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखने व उन्हें समय-समय पर चेक करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग करें और पुलिस का सहयोग लें। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की असहजता की स्थिति में है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। एसपी ने व्यवसायियों से होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts