गोपालगंज जिले भोरे भोरे मे आए आंधी मे पेड से मरे सत्यदेव बर्नवाल के परिवार को भोरे अंचल अधिकारी अनुभव राय ने शनिवार को
मृतक की विधवा पत्नी को आपदा राहत कोष से मृत्यु अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपए राशि का चेक दिया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यदेव बर्नवाल अपनी बेटी के शादी के लिए सब्जी खरीदने भोरे बाजार आए हुए थे। इस दौरान अचानक आए तेज आंधी तूफान में एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिसके चपेट में वे आ गए और पेड़ के नीचे दब गए। आनन फानन में उन्हें पेड़ के नीचे से लोगो ने निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोरे में लाया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद अंचलाधिकारी अनुभव राय ने मृतक के घर जाकर सत्यदेव बर्नवाल की विधवा पत्नी को मृत्यु अनुग्रह अनुदान के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया। उन्होंने बताया की घटना के बाद प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही की गई और मृतक के आश्रित व विधवा पत्नी को चार लाख रुपए राशि का चेक उपलब्ध कराया गया। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतक की विधवा पत्नी को हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया।