spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजक्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो जाइए सावधान

क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो जाइए सावधान

-

गोपालगंज।। तीन दिन पहले गोपालगंज दौरे के दौरान प्रशांत किशोर हथुआ थाना क्षेत्र के माधवलाल की एक बुजुर्ग महिला से मिले।इस दौरान महिला ने प्रशांत किशोर से गुहार लगाई कि उसका 12 वर्षीय बच्चा सत्यम लगभग 15 दिन से खो गया है और वह उसे ढूंढने में मदद करें और फिर हम आपको ही वोट देंगे। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वोट दें या नहीं, अपने बच्चे के गायब होने की FIR दीजिए, हम अभी संबंधित अधिकारी से बात करेंगे। उसके बाद प्रशांत किशोर और जन सुराज के साथियों ने प्रशासन से बात की और उन पर बच्चे को जल्द से जल्द खोजने का दबाव बनाया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बच्चा बीती रात ही मिल गया और अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुंच गया। परिवार के लोग प्रशांत किशोर का भी धन्यवाद कर रहे हैं।

इसमें प्रशांत किशोर की टीम के संजय स्वदेश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चे की तलाश के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाला है पता चला है कि गोपालगंज सिवान छपरा क्षेत्र से अब तक कई बच्चे गुम हो चुके हैं जिनका सुराग नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर प्रशासन और आम जनता से भी अपील की जा रही है कि लोग अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें बच्चों की चोरी करने वाले विरोध सक्रिय हैं और बच्चों की चोरी के बाद यह आपराधिक गिरोह के लोग उनके साथ क्या सलूक करते हैं यह जांच का विषय है। बिहार की पुलिस इस पर गंभीरता से विचार कर सख्त कार्रवाई करें।

क्या है पूरी स्टोरी ?

हथुआ क्षेत्र से गुम हुआ यह बच्चा सत्यम जिसने बताया कि वह घर के बगल में ही खेल रहा था इसी दौरान एक काली गाड़ी आई और उसमे बैठा शख्स बोला कि बेटा इधर आओ, बच्चा को लगा कि कुछ पूछने के लिए बुला रहे हैं वह जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचा तो उसे पड़कर गाड़ी में बिठा लिया गया और एक इंजेक्शन दिया गया इसके बाद बच्चे को कुछ याद नहीं है। कई दिन बाद जब उसको होश आया तो वह ट्रेन में अपने आप को पाया, जहां उसके आसपास बैठे अपराधियों को किसी तरह सत्यम ने चकमा देकर एक पानी बेचने वाले से संपर्क किया और उसने बच्चे की जान बचाई, एक स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन स्लो हुई पानी बेचने वाला उस सत्यम को ट्रेन से नीचे लेकर कूद गया जिसमें सत्यम को थोड़ी चोट भी आई,फिर पानी वाला सत्यम को पुलिस के पास ले गया, पुलिस ने उसको मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में पहुंचा दिया और वहां से इस बच्चे को उसके मां-बाप तक पहुंचाया गया। गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि उस दिन के पहले कई बार एक काली गाड़ी उस गांव में देखी गई और बच्चा चोरी के बाद से वह गाड़ी नहीं आ रही थी,सत्यम ने भी काले कलर की गाड़ी होने की ही बात बताई पुलिस अब बारीकी से इस काली गाड़ी के संदर्भ में जांच पड़ताल कर रही है |

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts