spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजअग्निवीर विनीत का भव्य स्वागत

अग्निवीर विनीत का भव्य स्वागत

-

पंचदेवरी प्रखंड के इंदरपट्टी गांव के युवा विनीत तिवारी जब अग्निवीर की सेना यूनिफॉर्म पहनकर अपने घर लौटे, तो पूरा गांव उन्हें देखने और सम्मान देने उमड़ पड़ा। भृंगीचक स्थित पुष्पक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उनके स्वागत में ऐसा माहौल था जैसे किसी हीरो का आगमन हो रहा हो। गाजे-बाजे के साथ विनीत का भव्य स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों ने उन पर फूलों की वर्षा कर अपनी खुशी का इजहार किया।
विनीत, जिन्होंने 8 महीने की कठिन सैन्य प्रशिक्षण पूरी की है, अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में चुने गए थे। उनके घर लौटने पर उनके पिता विजय प्रकाश तिवारी ने मिठाई बांटते हुए कहा, “मेरा बेटा देश की सेवा करेगा, इससे बड़ी खुशी और गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।”
पुष्पक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और भाजपा नेता संदीप पुष्पक ने कहा कि विनीत और गांव की अंकिता जैसी युवा भारतीय सेना में जाकर पूरे गांव का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस स्वागत समारोह से अन्य युवा प्रेरित हों और देश सेवा के लिए आगे आएं।”
समारोह में मौजूद ग्रामीणों ने विनीत को घेरकर उनके अनुभव सुने और उनकी सफलता की सराहना की। भाजपा नेता संदीप पुष्पक, शिक्षक मनदीप सिंह, सोनू पांडेय, विभा मिश्रा, चिंता यादव, बुलेट, एकता कुमारी, और जाग्रति पुष्पक जैसे कई समाजसेवियों और शिक्षकों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
ग्रामीणों ने कहा कि विनीत ने साबित किया है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी युवा अपने सपने पूरे कर सकता है। पूरे गांव ने इस दिन को एक त्योहार की तरह मनाया, और विनीत के स्वागत में हर चेहरा खुशी से चमक रहा था।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts