गोपालगंज के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने समाहरणालय के कौशल विकास सभा कक्ष में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम के साथ अपर समाहर्ता राजस्व आशीष कुमार सिन्हा, आपदा प्रबंधन के सादुल हसन, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत, डीआरडीए निदेशक राकेश चौबे और जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार मौजूद रहे।
जनता दरबार में जमीन विवाद, रास्ता अतिक्रमण, साइबर फ्रॉड और भरण-पोषण जैसे करीब 40 मामलों की सुनवाई की गई। शुभम केसरी के इलाज, अशोक राय के साइबर फ्रॉड की जांच, गजेंद्र कुमार राम के तार कर्मी लाइसेंस, और वृद्ध चंदा देवी को भरण-पोषण लाभ देने जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
डीएम ने संबंधित विभागों को सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। जनता दरबार में आए सभी आवेदकों का इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस भी तैयार किया गया।
डीएम ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को इन मामलों की समीक्षा कर समाधान की प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। जनता दरबार में शामिल फरियादियों ने डीएम के इस प्रयास की सराहना की।
