गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान सोनवलिया कोड़र गांव निवासी दिलीप राय की 20 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा के बाद बबीता को परिजनों ने राजापट्टी कोठी के पास एक क्लिनिक में भर्ती कराया। आरोप है कि वहां गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया, जिससे नस कटने के कारण महिला की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया।
इधर, कथित झोलाछाप डॉक्टर और उसके सहायक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
