ठिठुरती सर्दी में प्रशासन ने असहाय और जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बीडीओ अजय प्रकाश राय ने तीस जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
इस मौके पर बीडीओ ने कहा, “शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए असहायों तक मदद पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। यह पहल केवल शुरुआत है, आगे भी जरूरतमंदों के लिए ऐसी योजनाएं चलाई जाएंगी।”
कार्यक्रम में मौजूद आवास सुपरवाइजर कुशुम कुमारी, ललन प्रसाद, और विनोद कुमार समेत अन्य प्रखंड कर्मियों ने भी वितरण कार्य में भागीदारी निभाई।
कंबल पाकर लाभार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। एक वृद्धा ने कहा, “इस सर्दी में यह कंबल हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं। प्रशासन की यह पहल हमें सर्द रातों से राहत दिलाएगी।”
शीतलहर के बीच इस मानवीय प्रयास ने लोगों के दिलों में गर्माहट भर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी राहत योजनाओं से असहायों का जीवन थोड़ा आसान होता है।
जरूरतमंदों को मिला सहारा, सर्द रातों में प्रशासन ने बांटी गर्माहट
