साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बरौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा रेलवे लाइन के पास छापा मारकर इन अपराधियों को धर दबोचा।
सदर एसडीपीओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। पकड़े गए अपराधियों की पहचान सगीर आलम (पिता: अमानुल्लाह अंसारी, निवासी: गुलाम हुसैन टोला), बुलेट कुमार (पिता: लक्ष्मण साहनी, निवासी: फुलवरिया नौरंगा), और राजन कुमार (पिता: राजू साह, निवासी: सिधवलिया थाना महम्मदपुर, वर्तमान पता: गुलाम हुसैन टोला) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 08 एटीएम कार्ड, 04 सिम कार्ड, और 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल होने की बात कबूल की है।
एसडीपीओ ने बताया, “साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।”
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। यह कदम साइबर अपराधियों के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब पुलिस इन अपराधियों के नेटवर्क और उनके संपर्कों की जांच कर रही है।
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, पुलिस ने बरामद किए सबूत
