मिशन शक्ति 5.0: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत देवरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

देवरिया: देवरिया के वन स्टॉप सेंटर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सुरक्षा हेल्पलाइन जैसे 1090 और 112 की उपयोगिता बताई, जबकि महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला, और रानी लक्ष्मीबाई योजना पर वन स्टॉप सेंटर की टीम ने जानकारी साझा की।

इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स, छात्राओं और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *