नगर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में रविवार को ‘शटल वारियर्स’ बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
फाइनल मुकाबले के परिणाम:
अंडर-14 सिंगल्स में अभिनव कुमार ने आरव सिंह को हराया। मेंस डबल्स में डॉ. आशीष तिवारी और तरुण की जोड़ी ने चितरंजन पटेल और नीरज कुमार को मात दी। ऑफिसर्स-डॉक्टर्स कैटेगरी में छपरा के आरव जैन और इंस्पेक्टर किरण शंकर की जोड़ी विजेता बनी।
मेंस डबल्स का शानदार फाइनल:
मेंस डबल्स का फाइनल सबसे कड़ा और आकर्षक रहा, जो तीन सेटों तक गया। छपरा के शुभंकर और चंद्रभान की जोड़ी ने गोपालगंज के उमैर खुर्शीद और अमन कुमार को हराया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
सम्मान और उत्साहवर्धन:
जिला पदाधिकारी ने विजेताओं और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत जारी रखने की प्रेरणा दी और इस आयोजन को जिले में खेल को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ताओं, मैच समिति के सदस्यों, और प्रायोजकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग, जैसे डॉ. राजीव रंजन, डॉ. पंकज तिवारी, और जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विजय कुमार राय उपस्थित रहे। खिलाड़ियों और दर्शकों ने इस आयोजन की खूब सराहना की।
