थावे (गोपालगंज)। ग्राम कचहरी में अब मुकदमों की डिजिटल सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्रखंड सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के 11 पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिवों ने भाग लिया। इस नई व्यवस्था के तहत मुकदमे न केवल ऑनलाइन दायर किए जाएंगे, बल्कि उनकी सुनवाई और निर्णय भी डिजिटल माध्यम से ही होंगे।
पंचायती राज विभाग ने पंचायत ई-ग्राम कचहरी पोर्टल की शुरुआत कर दी है। अब इस पोर्टल पर वाद दर्ज किए जा सकेंगे और उनकी स्थिति सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी। बीपीआरओ पुष्कर पुष्पेंश और प्रखंड कार्यपालक सहायक संजीत कुमार ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को पोर्टल पर वाद दर्ज करने, आधार सत्यापन, और प्रमाण पत्र तैयार करने की प्रक्रिया सिखाई।
बीपीआरओ ने बताया कि पहले ग्राम कचहरी में मुकदमे ऑफलाइन दायर किए जाते थे, जिससे प्रक्रिया धीमी और जटिल थी। लेकिन नई डिजिटल व्यवस्था से मुकदमों के निपटारे में पारदर्शिता और गति आएगी। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पोर्टल के विभिन्न उपयोग और संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कार्यपालक सहायक विवेक कुमार श्रीवास्तव, साकेत कुमार, ज्योति निगम, सरपंच विमलेश पांडेय, ललिता देवी, अनिल कुमार सिंह, केशव साह, मनोज कुमार गुप्ता, आभा रानी शर्मा, अनु उपाध्याय और अंजली शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस पहल से ग्रामीण न्याय प्रणाली को मजबूती मिलेगी और लोगों को त्वरित व पारदर्शी न्याय मिलने की उम्मीद है।
ग्राम कचहरी में डिजिटल युग की ओर कदम: मुकदमों की सुनवाई अब ऑनलाइन
