spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजकोचिंग पढ़ने गए 17 वर्षीय किशोर को अज्ञात बदमाशों गोली मार कर...

कोचिंग पढ़ने गए 17 वर्षीय किशोर को अज्ञात बदमाशों गोली मार कर हत्या, इलाज में लापरवाही को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

-

गोपालगंज। जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के मणिछापर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने एक 17 वर्षीय किशोर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक रोज की तरह मनीछापर स्थित यूनिक ब्रेन नामक कोचिंग में पढ़ने गया था तभी उसके नंबर पर फोन आया और वो घर जाने की लिए कोचिंग से निकला। इसी बीच वह जैसे ही कोचिंग से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने में गोली दाग दी। वही इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे जबकि जख्मी युवक सड़क किनारे ही खून से लतपथ पड़ा रहा। इस संदर्भ में मृतक के भाई ने बताया कि मैं उसी रास्ते से जा रहा था जहां देखा कि मेरा भाई खून से लतपथ स्थिति में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। उसे देख मैं भी बेहोश हो गया। स्थानीय लोगो के मदद मैं होश में आया और अपने भाई को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में ले गया जहां पहुंचे पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक के चाचा मो राजू आलम ने बताया कि दो घंटा तक मेरा भतीजा पड़ा था लेकिन डॉक्टर ने उसे नहीं देखा जबक कुछ लोगों ने हंगामा किया तब डॉक्टर उसे देखकर सदर अस्पताल भेजे।मृतक दो भाइयों में छोटा था दो साल पहले उसकी बहन का भी किडनैप किया गया था। पुलिसिया दबाव के बाद उसे छोड़ा गया था। और आज मेरे भतीजे को गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं हथुआ डीएसपी आनंद मोहन ने बताया कि कोचिंग से एक लड़का बाहर निकल कर घर जा रहा था उसी दौरान गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है हम लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है।फिलहाल घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है |

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts