spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजलोकतंत्र का मान एक पौधे के नाम

लोकतंत्र का मान एक पौधे के नाम

-

गोपालगंज।। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के कर कमलों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज अनिल कुमार द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
इसी के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज सभी प्रखंडों में भी निर्वाचन विभाग के निदेशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर गोपालगंज में ‘ग्रीन इलेक्शन’ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोपालगंज जिला प्रशासन ने ‘ग्रीन इलेक्शन’ अभियान के तहत व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने जिला संपर्क केंद्र के समीप ‘ग्रीन इलेक्शन गैलरी’ में पौधा रोपण करके किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा ‘लोकतंत्र का मान, एक पौधे के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि वे न केवल मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाएं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध रहें। उन्होंने कहा कि एक पौधा लगाने का संकल्प, एक जिम्मेदार मतदाता होने का प्रतीक है।

जिले भर में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूहों, जीविका दीदियों, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और नवमतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत ‘एक वोट, एक पौधा’ अभियान भी चलाया गया, जिसमें नवमतदाताओं को पौधा भेंट कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण और लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान ‘स्वस्थ पर्यावरण, सशक्त लोकतंत्र’ जैसे नारों के माध्यम से जनसाधारण को प्रेरित किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह पहल मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जिम्मेदारी को उजागर करना है।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर शशि प्रकाश राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए राकेश चौबे, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोपालगंज राहुल धर दुबे ,प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौली मुकेश कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण एवं अन्य कर्मी आदि मौजूद थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts