spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजघर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान की हुई शुरूआत, 127 गांवों में चलेगा...

घर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान की हुई शुरूआत, 127 गांवों में चलेगा अभियान

-

• आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार के मरीजों की करेंगी पहचान
गोपालगंज। कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। 15 दिवसीय कालाजार रोगी खोज अभियान की शुरूआत जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण के द्वारा किया गया। गोपालगंज सदर पीएचसी से जागरूकता रथ को रवाना कर अभियान की शुरूआत की गयी। मौके पर डीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता वर्ष 2022 से अप्रैल 2025 तक रिपोर्ट के आधार पर उनके घरों के चारों ओर 200 से 250 घरों में संभावित मरीजों की पहचान करेगी। प्रभावित ग्रामों के प्रत्येक घर में जाकर प्रत्येक परिवार के कम से कम एक पुरुष सदस्य (15-60 वर्ष) को प्राथमिकता देते हुए सभी संदिग्धों की स्क्रीनिंग की जाएगी मरीजों की खोज कालाजार प्रभावित प्रखंडों में पूर्व में प्रतिवेदित मरीजों के घर के 500 मीटर के परिधि में होगी। क्षेत्र में अभियान की सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के चिन्हित गांवों में प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ चलाया जायेगा। जिसके माध्यम से 7 दिनों तक माइकिंग करायी जायेगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण, सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरूण कुमार अविनाश, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार, बीएचएम शैलेंद्र कुमार, पिरामल के जिला प्रतिनिधि विंध्यवासिनी राय, मिथलेश कुमार, वीबीडीएस उत्कृष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
पूर्व में चिन्हित मरीजों के घरों के चारों दिशाओं में 50-50 घरों में स्क्रीनिंग:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण ने बताया कि अभियान के दौरान, वर्ष 2022 से अप्रैल 2025 के बीच चिन्हित कालाजार मरीजों के घरों के चारों दिशाओं में 50-50 घरों (अधिकतम 250 घर) में स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं जिन व्यक्तियों को बुखार नहीं है लेकिन शरीर पर चकते या दाग हैं (जिनमें सुन्नता न हो) और वे पूर्व में कालाजार से पीड़ित रह चुके हों, ऐसे लोगों की भी जांच कराना अनिवार्य किया गया है। 15 दिनों से अधिक बुखार से पीड़ित व्यक्ति जिन्होंने बुखार के दौरान मलेरिया की दवा अथवा एन्टीबायोटिक दवा का सेवन किया हो एवं उसके बाद भी बुखार ठीक नहीं हुआ हो, भूख की कमी एवं उदर यानि पेट का बड़ा होना (तिल्ली का बड़ा होना) जैसे लक्षण हो, तो उन्ही व्यक्तियों की जांच RK-39 किट द्वारा करने के लिए आशा कार्यकर्ता अपने संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र को रेफर करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है।

127 गांवों में चलेगी खोजी अभियान:
जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार ने बताया कि जिले में कुल 127 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां पर कालाजार के संभावित मरीजों की खोज की जायेगी। 161727 जनसंख्या और 33978 घरों को लक्षित किया गया है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 151 आशा कार्यकर्ता और 68 आशा फैसलिटेटर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कालाजार खोज अभियान के दौरान मरीजों की खोज करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts