spot_img
Thursday, July 3, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजपुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ..अपराधी के पैर में लगी...

पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ..अपराधी के पैर में लगी गोली

-

गोपालगंज। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल पर अपराध की साजिश रच रहे बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशो ने फायरिंग कर दी। वही जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भाग रहे 25 हजार के ईमानी बदमाशो के पैर में गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के देखरेख में उसका ईलाज चल रहा है।वही मौके से पुलिस ने एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है।वही जख्मी बदमाश की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा गांव निवासी राज कुमार यादव के 19 वर्षीय बेटा महावीर यादव के रूप में की गई।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी बदमाश अपनी तीन शागिर्दों के साथ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल पर किसी अपराधिक वारदाता को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे। इसी बीच बैकुंठपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर सीडीपीओ 2 राजेश कुमार के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए चारो ओर से घेराबंदी कर छापामारी करने पहुंची तभी बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। वही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद तीन बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे जबकि भाग रहे महावीर यादव को पुलिस ने पैर में गोली मार दी जिससे वह भाग नहीं सका और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। जख्मी हालत में उसे तत्काल इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। वही पुलिस अन्य तीनों बदमाशो के गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापामारी कर रही है। इस संदर्भ में एसडीपीओ 2 राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल और बैकुंठपुर थाना की पुलिस गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस टीम पर बदमाशो द्वारा फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में 25 हजार के इनामी बदमाश के दाहिना पैर में गोली मार कर पकड़ा गया। जिसके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, और दो खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर गोपालगंज, सिवान और सारण के विभिन्न थाना में लुट और छिनतई के करीब एक दर्जन केस दर्ज है। फिलहाल अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts