spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजमतदाता पुनरीक्षण को लेकर जदयू की सक्रियता, 8 जुलाई को निकलेगी साइकिल...

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जदयू की सक्रियता, 8 जुलाई को निकलेगी साइकिल रैली

-

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में पूरे जिले में सक्रिय भूमिका निभाने का ऐलान किया है।
इस कड़ी में आगामी 8 जुलाई को जदयू द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से आम लोगों को मतदाता सूची सुधार और नाम जोड़वाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
पार्टी का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना है।

पार्टी ने घोषणा की है कि गांव-गांव जाकर पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी।
जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देने के साथ-साथ फॉर्म भरवाने, नाम जोड़वाने और अन्य सभी ज़रूरी सहयोग कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
पार्टी का जोर है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।

यह निर्णय जदयू के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने की, जबकि जिला संगठन प्रभारी रामनाथ रमन की विशेष उपस्थिति रही।
रामनाथ रमन ने कहा कि बाहर रहने वाले मतदाताओं को भी इस अभियान से जोड़ना बेहद जरूरी है।
वहीं, आदित्य शाही ने कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर पर बीएलओ के साथ मिलकर काम करने की अपील की।

प्रदेश नेतृत्व ने 2025 के चुनाव को लेकर दोहरी रणनीति पर ज़ोर दिया है।
एक तरफ 225 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी है, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प भी दोहराया गया।
कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे मतदाता सूची सुधार को संगठनात्मक जिम्मेदारी की तरह निभाएं।

जिला प्रवक्ता वृज किशोर सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लोकतंत्र की मज़बूती का आधार बताया।
उन्होंने कहा कि यह अभियान चुनाव आयोग की पारदर्शिता की प्रतिबद्धता का हिस्सा है और सभी को इसमें पूरी निष्ठा से सहयोग करना चाहिए।
बैठक में जिले के सभी विधानसभा प्रभारी, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव अमरेंद्र बारी, अब्दुल अहद, मनोज तिवारी, दिनेश मिश्रा, राधेश्याम साहनी, कमल पटेल और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts