दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला, पति ने की पत्नी की हत्या
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई और उसका शव गंडक नदी में बहा दिया गया। इस दर्दनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के मायकेवालों ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
मृतका के पिता सुरेन्द्र प्रसाद, निवासी सरेया वार्ड नंबर 3, गोपालगंज, ने 5 जुलाई को महम्मदपुर थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी ज्योति कुमारी की हत्या का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और अंततः हत्या कर शव को गायब कर दिया।
एनडीआरएफ की मदद से नदी से मिला शव
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की मदद से बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट पुल के पास से शव को बरामद किया। शव की शिनाख्त मृतका ज्योति कुमारी के रूप में हुई, जो राजू साहनी की पत्नी थीं।
मुख्य अभियुक्त पति गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतका के पति राजू साहनी, पिता शंभू साहनी, निवासी पकड़ी, महम्मदपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह दहेज हत्या का मामला है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी कार्यालय ने दी पुष्टि, कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामला गंभीर है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। एसपी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।