सिसई गांव में महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता रूबी खातून ने स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दरवाजे पर बैठी महिला को घेरकर किया हमला
पीड़िता के अनुसार, वह अपने दरवाजे पर बैठी थीं तभी गांव के ही रियाजुद्दीन, शेख अरमान और शहाबुद्दीन ने आकर पहले गाली-गलौज शुरू की। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीना
रूबी खातून ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न सिर्फ उन्हें पीटा, बल्कि उनके गले से सोने का मंगलसूत्र भी जबरन निकाल लिया और फरार हो गए।
महिला की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रियाजुद्दीन, शेख अरमान और शहाबुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने शुरू की छानबीन, आरोपियों की तलाश जारी
भोरे थाना पुलिस ने कहा है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गांव में घटना को लेकर तनावपूर्ण माहौल है।