spot_img
Sunday, August 10, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया मण्डल के 508 डाकघरों में Advanced Postal Technology (APT IT 2.0)...

देवरिया मण्डल के 508 डाकघरों में Advanced Postal Technology (APT IT 2.0) का सफल रोलआउट

-

देवरिया मंडल के 508 डाकघरों में APT IT 2.0 तकनीक लागू

भारत सरकार की आधुनिकीकरण पहल के अंतर्गत देवरिया मंडल के सभी 508 डाकघरों में Advanced Postal Technology (APT IT 2.0) का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया। इनमें प्रधान डाकघर देवरिया व पडरौना, 52 उप डाकघर और 454 शाखा डाकघर शामिल हैं। यह कदम डाक सेवाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।


अधीक्षक डाकघर ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, बताया तकनीक का लाभ

देवरिया प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने बताया कि APT IT 2.0 से स्पीड पोस्ट की बुकिंग अब कहीं अधिक सरल और पारदर्शी हो जाएगी। ग्राहक एक ही प्लेटफॉर्म से डाक वस्तुओं की बुकिंग और संग्रहण का कार्य कर सकेंगे। साथ ही डिलीवरी मोबाइल ओटीपी के ज़रिए प्रमाणित होगी, जिससे सेवा की सुरक्षा और भरोसेमंद होगी।


ट्रैक एंड ट्रेस सुविधा से हर चरण की जानकारी एसएमएस द्वारा

APT IT 2.0 प्रणाली के तहत डाक वस्तुओं की बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की संपूर्ण प्रक्रिया को Track & Trace तकनीक से जोड़ा गया है। इससे प्रेषक को हर चरण की अपडेट जानकारी एसएमएस के जरिए उसके मोबाइल पर मिलती रहेगी। इस प्रणाली के साथ प्रत्येक डाकघर को “प्रॉफिट सेंटर” के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।


जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और अपील

कार्यक्रम में अधीक्षक द्वारा डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे डाक जीवन बीमा, ग्रामीण बीमा, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने जनता से इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।


पर्यावरण संरक्षण का संदेश, वृक्षारोपण भी किया गया

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक संदेश दिया गया और प्रधान डाकघर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर सहायक अधीक्षक विवेकानंद सिंह, पोस्टमास्टर राजकुमार, IT टीम के सदस्यगण व सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts