देवरिया, 07 अगस्त 2025।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जिले में बुधवार सुबह 5:00 से 8:00 बजे तक विशेष मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर विश्वास और सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना रहा।
इस अभियान के तहत सभी थानों के प्रभारी/थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आम नागरिकों से सीधे संवाद किया, उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और मित्र पुलिसिंग की भावना को प्रोत्साहित किया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान, तीन सवारी, बिना हेलमेट, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, तेज आवाज वाले साइलेंसर, महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले, अवैध हथियार व नशे के सामान रखने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की गई।
जनसामान्य ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया।
थानावार चेकिंग का सारांश:
-
कुल 28 स्थानों पर अभियान संचालित
-
609 व्यक्तियों एवं 356 वाहनों की चेकिंग
-
04 वाहनों का ई-चालान किया गया
-
प्रमुख थाने: कोतवाली, रामपुर कारखाना, रुद्रपुर, सलेमपुर, भटनी, बरहज, मईल, खुखुंदू, लार आदि
देवरिया पुलिस द्वारा जनहित में इस प्रकार के अभियानों को आगे भी जारी रखने की बात कही गई है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था और आम नागरिकों का भरोसा दोनों मजबूत रह सके।