गोपालगंज।
जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत दूसरी बार नई दर से पेंशन राशि अंतरण के अवसर पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत “सामाजिक सुरक्षा पेंशन महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालयों और जिले के दो चिन्हित स्थलों पर एक साथ संपन्न हुआ।
मुख्य कार्यक्रम
जिला स्तर का मुख्य आयोजन समाहरणालय सभागार कक्ष में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पाण्डेय, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सादुल हसन खान, वरीय उप समाहर्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी, जिला पंचायतराज पदाधिकारी-सह-प्रभारी सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रखंड व पंचायत स्तर पर आयोजन
जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभागारों में कार्यक्रम हुए। नगर निकायों में कार्यपालक पदाधिकारी तथा पंचायत व चिन्हित स्थलों पर नामित नोडल अधिकारियों ने अध्यक्षता की।
82,416 पेंशनधारकों को लाभ
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जिले के 82,416 पेंशनधारकों ने इस महोत्सव में भाग लिया और नई दर से पेंशन राशि प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्यवस्था और सहयोग
जिलास्तरीय कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र गोपालगंज, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला कार्यक्रम कार्यालय के कर्मियों ने सक्रिय सहयोग दिया। पेंशनधारकों के लिए बैठने, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई थी।
डीएम का संबोधन
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी पहल है, जो बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगजनों और अन्य पात्र लाभार्थियों के जीवन में आर्थिक स्थिरता और सम्मान प्रदान करती है। उन्होंने अधिकारियों को योजना के संचालन में समयबद्धता और पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया।