थावे थाना परिसर में रविवार को प्रभारी थाना प्रभारी शशि सपना की अध्यक्षता में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में थाना क्षेत्र के सभी महाल के चौकीदार शामिल हुए।
परेड के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को थाना क्षेत्र में शराब की रोकथाम, विधि-व्यवस्था बनाए रखने, रात्रि गश्ती और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही, वारंट तामील में तत्परता बरतने और किसी भी घटना की सूचना तुरंत थाना मोबाइल नंबर पर देने को कहा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय पर सूचना देने से अपराध की रोकथाम और आरोपितों की गिरफ्तारी में आसानी होती है।
परेड में चौकीदार अमेरिका चौधरी, जंगबहादुर मांझी, जसबीर पासवान, संतलाल कुमार पासवान, ज्ञानती देवी, हीरामन मांझी सहित सभी महाल के चौकीदार मौजूद रहे।