गोपालगंज। जादोपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगरी बाईपास के पास छापेमारी कर चोरी की कार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजीत कुमार, निवासी खड्डा पुरंदपुर गांव, थाना नौतन, जिला बेतिया के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार सहित आरोपी को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चोरी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।