पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य चोरी की गाड़ियों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच, बिना कागजात के वाहनों पर कार्रवाई, अंतर्राज्यीय सीमा पर अपराध नियंत्रण, अपराधियों की आवाजाही पर रोक, और अवैध असलहा व मादक पदार्थ की बरामदगी रहा।
जनपद में कुल 52 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 1378 व्यक्तियों और 817 वाहनों की जांच हुई। नियमों का पालन न करने पर 124 वाहनों का ₹1,33,500 का ई-चालान किया गया।
देवरिया पुलिस का यह अभियान जनमानस में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर जारी रहेगा।