पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर ने थाना रामपुर कारखाना का आकस्मिक निरीक्षण किया और थाने के विभिन्न विभागों की गहन जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर, मेस, बैरक, मालखाना और कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। भूमि विवाद रजिस्टर की जांच में एसपी ने सभी मामलों को समय से दर्ज करने, राजस्व टीम से समन्वय स्थापित कर त्वरित निस्तारण और निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। फ्लाई शीट रजिस्टर में हिस्ट्रीशीटरों की प्रभावी निगरानी और समाधान रजिस्टर में समय से निस्तारण व फीडबैक लेने पर जोर दिया गया।
साइबर यूनिट का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षित कर्मियों को साइबर अपराधों के त्वरित व प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए।
बैंक चेकिंग के तहत क्षेत्र के बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों पर नियमित चेकिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण में एसपी ने महिला अपराधों को रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करने और समय से निस्तारण के साथ फीडबैक लेने की बात कही। कंप्यूटर कक्ष में सीसीटीएनएस फीडिंग समय से करने और IGRS प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
नवनिर्मित विवेचना कक्ष में लंबित मुकदमों की गुणवत्तापरक व त्वरित विवेचना के निर्देश दिए गए, जबकि बैरक निरीक्षण में साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया गया।
अपराध रोकथाम के लिए रात्रि गश्त और पिकेट ड्यूटी को समयबद्ध करने के आदेश दिए गए। साथ ही आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज समेत थाने के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।