पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में थाना बरहज क्षेत्र के ग्राम पैना में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एकल खिड़की समाधान प्रणाली पर आधारित नागरिक सेवा कैंप/चौपाल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसमें पुलिस विभाग के साथ-साथ राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण और बैंकिंग विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल हुए।
चौपाल में आए नागरिकों की समस्याएं विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही सुनी गईं। पुलिस व राजस्व विभाग से संबंधित कुल 07 मामलों में से 04 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 03 प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही जारी है।
इसके साथ ही, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत “मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए और 1090, 1091, 112 जैसे हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने इस संयुक्त सेवा चौपाल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।