देवरिया, 07 अगस्त 2025।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु देवरिया यातायात पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन और यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया।
अभियान के तहत साकेत नगर, न्यू कॉलोनी और राघव नगर में नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त, शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, तीन सवारी चलाने जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 86 वाहनों का ई-चालान किया गया और 4 वाहनों को सीज कर दिया गया।
वाहन चालकों को मौके पर ही यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया और बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर दंड का प्रावधान है।
इस तरह की कार्रवाइयों से प्रशासन का उद्देश्य है—
-
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना,
-
दुर्घटनाओं की रोकथाम करना,
-
और आम जनता में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना।