देवरिया में बैंक और एटीएम की सघन चेकिंग, पुलिस का सुरक्षा जागरूकता अभियान
देवरिया, 07 अगस्त 2025।
जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिलेभर में बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ करना रहा।
अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों ने अपनी टीमों के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्रों और पेट्रोल पंपों की सघन चेकिंग की।
थाना रुद्रपुर में उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पुलिस बल के साथ विभिन्न बैंकों और एटीएम के आसपास गहन निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि परिसर में कोई असामाजिक गतिविधि न हो रही हो, साथ ही सुरक्षा गार्ड तैनात हों और सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रूप से कार्यरत हों।
इसी तरह जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस टीमों ने ऐसे सार्वजनिक स्थलों की जांच की, जहां अपराध की आशंका अधिक होती है। इस दौरान बैंक प्रबंधकों और स्टाफ से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव भी साझा किए गए।
देवरिया पुलिस ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह के अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।