पीएचसी भलुअनी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुलवरिया पहुंची पांच सदस्यीय टीम
देवरिया, 8 जुलाई 2025।
एमडीए अभियान की तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से आई पांच सदस्यीय नेशनल टीम ने गुरुवार को भलुअनी ब्लॉक में विभिन्न स्थलों का दौरा किया। टीम ने सबसे पहले पीएचसी भलुअनी में पहुंचकर आशा, डीए, सुपरवाइजर, सीएचओ प्रशिक्षण, बैनर-पोस्टर, फैमिली रजिस्टर, दवाएं और अन्य जरूरी दस्तावेजों की समीक्षा की।
टीम ने एमडीए अभियान से जुड़े रिफ्यूजल क्षेत्र की जानकारी भी प्राप्त की और वहां ग्राम प्रधान व अन्य प्रभावशाली लोगों के सहयोग से दवा सेवन के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुलवरिया पहुंची और पीएसपी सदस्यों, सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं से समुदाय में चल रही जागरूकता गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। सीएचओ ने बताया कि गांव, विद्यालय, पंचायत बैठक व टीकाकरण सत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
वहीं एक परिवार जो हर वर्ष दवा खाने से मना करता है, उससे टीम ने सीधा संवाद किया और बीमारी की गंभीरता समझाकर दवा लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद टीम ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता से मुलाकात की और अभियान की तैयारियों पर चर्चा की।
इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र, डीएमओ चंद्र प्रकाश मिश्रा, डीपीएम पूनम, सहायक मलेरिया अधिकारी हसमत, वरिष्ठ मलेरिया अधिकारी नवीन प्रकाश, सीफार व पीसीआई संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।