गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में खेत जोतने के दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित आशुतोष मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे पटखौली मौजा में अपने खेत की जुताई करवा रहे थे, तभी जान से मारने की नीयत से उन पर बंदूक और राइफल से फायर किया गया।
आशुतोष मिश्र ने बताया कि फायरिंग के दौरान वे जमीन पर लेट गए, जिससे उनकी जान बच गई। घटना के समय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बंदूक और राइफल छीन ली और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। ग्रामीणों ने छिनी गई बंदूक और राइफल पुलिस को सौंप दी।
पीड़ित ने पटखौली गांव के दिवाकर पाठक, नरसिंह पाठक और कुछ अज्ञात व्यक्तियों को मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और प्राथमिक अभियुक्त दिवाकर पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।