spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजपैक्स चुनाव में पुराने चेहरों पर ही जनता ने जताया विश्वास, कुछ...

पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों पर ही जनता ने जताया विश्वास, कुछ जगहों पर नए चेहरों को मिला मौका

-

मांझागढ़: मांझागढ़ प्रखण्ड के 16 पैक्सों में हुए चुनाव में मतदाताओं ने अधिकतर पुराने चेहरों पर विश्वास जताया है। हालांकि, कुछ स्थानों पर बदलाव भी देखने को मिला है। प्रतापपुर और छवहीं तक्की से पुराने चेहरों ने निर्विरोध जीत हासिल की। प्रतापपुर से ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा और छवहीं तक्की से विनय सिंह ने निर्विरोध जीत दर्ज की।

मंगलवार को माधव हाई स्कूल में स्थापित मतगणना केंद्र में देर रात तक चली मतगणना में पश्चिमी मांझागढ़ पैक्स से मोहन प्रसाद गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता 402 वोटों से चुनाव जीत गए। सिपाहखास पैक्स से पुराने अध्यक्ष रमेश कुमार उर्फ राजू कुशवाहा को पुनः भरोसा मिला।

कर्णपुरा से जाकिर हुसैन, मधुसरेयां से घनश्याम यादव, निमुइयां से पारस यादव, शेखपरसा से सीमा देवी, बथुआ से इमामुल हक, गौसियां से अंजनी देवी, पुरैना से कृष्णावती देवी, भैसहीं से नागमणि साह, और कोइनी से श्वेता कुमारी चुनाव जीत गए। ये सभी या उनके परिवार के सदस्य पहले से अध्यक्ष पद पर थे।

पैठानपट्टी में नए चेहरे आरिफ अहमद को और सफापुर में प्रदीप सिंह को जनता ने चुना। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ सह प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी विनीत कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। माधव हाई स्कूल के बाहर देर रात तक प्रत्याशियों के समर्थक जुटे रहे और जश्न मनाते रहे। सुरक्षा व्यवस्था में सीओ मुन्ना कुमार और थानाध्यक्ष संग्राम सिंह तैनात रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts