गोपालगंज। माले कार्यकर्ताओं ने हथुआ राज की ज़मीन को गरीबों में बांटने की मांग को लेकर शहर में एक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान माले नेताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मार्च की शुरुआत अंबेडकर चौक से हुई और यह घोष मोड, पुरानी बाजार, थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया मोड होते हुए शहर में निकाला गया। इस मार्च में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या शामिल हुई।
मार्च का नेतृत्व कर रहे माले नेताओं ने सरकार के गरीबों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये की आलोचना की। माले नेता आज़ाद शत्रु ने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि हथुआ राज की ज़मीन पर रहने वाले गरीबों को उनकी ज़मीन का मालिकाना हक दिया जाएगा, लेकिन बाद में नए जिलाधिकारी ने हथुआ राज के पक्ष में ज़मीन की डिग्री दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार गरीबों को ज़मीन का पट्टा नहीं देती, तो वे सड़कों पर उतरकर और तेज़ प्रदर्शन करेंगे।