थावे (गोपालगंज)। राजापट्टी रेलवे स्टेशन के यार्ड पर मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे की 6,000 वर्गफुट जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई। आरपीएफ निरीक्षक देवेंद्र प्रताप ने बताया कि समपार संख्या 11/सी और 10/सी के पास 20 झोपड़ियां और 25 गुमटियां अवैध रूप से बनाई गई थीं। इन अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान सीओ सुमंत कुमार, रेल थानाध्यक्ष अशोक सिंह और आईओ डब्ल्यू सिधवलिया अरविंद कुमार मौजूद रहे। रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि भूमि पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।