गोपालगंज जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 15 मवेशी बरामद किए।
मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया पिकेट के पास वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से 8 मवेशी बरामद किए गए। इस मामले में गोलू यादव, धर्मेंद्र यादव, और संतोष यादव, तीनों कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के निवासी, गिरफ्तार किए गए।
श्रीपुर थाना अंतर्गत बंशी बतराहा में एक पिकअप वाहन से 7 मवेशी बरामद हुए। इसमें अनिरुद्ध कुमार और रितेश कुमार, दोनों गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी, गिरफ्तार हुए।
कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी चौराहा पर एक पिकअप वाहन से 2 मवेशी बरामद किए गए। यहां से अमरनाथ सिंह और गोलू यादव, दोनों कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के निवासी, को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। यह कार्रवाई अवैध पशु तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है।
