गोपालगंज: जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच (भा०प्र०से०) के नेतृत्व में समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री सादुल हसन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राधाकांत, और अन्य संबंधित अधिकारियों ने आमजन की समस्याएँ सुनीं और समाधान के लिए निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन, रास्ता विवाद, अतिक्रमण, और वेतन भुगतान जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया। हीरालाल यादव की पारिवारिक समस्या वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से हल करने और चौकीदार वेतन मामले में जांच के बाद भुगतान का निर्देश दिया गया।
सभी आवेदनों का इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री रंजीत कुमार की टीम द्वारा तैयार किया गया। जिला पदाधिकारी ने शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए प्रत्येक मंगलवार समीक्षा बैठक आयोजित करने और समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
