गोपालगंज के थावे स्थित जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मृत पाई गई युवती राधिका कुमारी की आत्महत्या के मामले में रविवार देर शाम एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मामले की हर पहलू से जांच की और उपस्थित थानाध्यक्ष धीरज कुमार से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। फॉरेन्सिक टीम की जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिन पर पुलिस तेजी से काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटनास्थल पर एसआई जितेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस जांच में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय दिलाया जा सके।
