गोपालगंज। जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाना क्षेत्र में ग्राम जगरनाथपुर तीनमोहानी के पास एक टेंपो से 72 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश (ग्राम सलेमगढ़ सियारहा), आसमा खातून (ग्राम गडहियां पाठक), सुनीता देवी (ग्राम गोपालपुर), सोना देवी और सपना कुमारी (दोनों ग्राम ओझवलिया, थाना तरैया सुजान, जिला कुशीनगर) शामिल हैं।
इसके अलावा, एक अन्य कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल पर 17.280 लीटर विदेशी शराब के साथ पिंकू राय (ग्राम बसडिला, थाना तमकुही राज, जिला कुशीनगर) को गिरफ्तार किया गया।
मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़हिया और कुसौंधी से छापेमारी कर 164.290 लीटर देशी और विदेशी शराब, एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नीरज कुमार (ग्राम देवापुर बाबू टोला, थाना मांझागढ़) और जनार्दन सिंह (ग्राम बड़हिया, थाना मीरगंज) शामिल हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया है।
