डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के जगमलवा पंचायत के बेदू टोला निवासी और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अविनाश उपाध्याय उर्फ मिलन उपाध्याय ने अपने पिता स्व. रामेश्वर उपाध्याय के नाम पर चलित मेधावी छात्र सहयोग योजना के तहत 10वीं की छात्रा प्रिंसिला कौसिक को ₹50,000/- का चेक प्रदान किया।
यह चेक प्राचार्य भरत सिंह को सौंपा गया, जो छात्रा को योजना के तहत सहयोग प्रदान करेगा। इस अवसर पर छात्रा के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे। इस पहल को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
