गोपालगंज। पूर्वोत्तर रेलवे ने महाकुंभ के कारण थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को पांच फरवरी तक निरस्त कर दिया है। स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ के लिए यह निर्णय लिया गया है।
निरस्त की गई गाड़ियों में शामिल हैं:
• 55105 छपरा कचहरी – थावे
• 55106 थावे – छपरा कचहरी
• 55107 थावे – कप्तानगंज
• 55108 कप्तानगंज – थावे
• 55035 सीवान – गोरखपुर
• 55036 गोरखपुर – सीवान
• 55037 सीवान – थावे
• 55038 थावे – सीवान
कुल आठ सवारी गाड़ियों के निरस्त होने से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ में विशेष ट्रेनों के संचालन के चलते यह अस्थायी व्यवस्था की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनाएं।
