spot_img
Sunday, July 27, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजसीबीएसई स्कूल मंझरिया के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा

सीबीएसई स्कूल मंझरिया के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा

-

पंचदेवरी। प्रखंड के सीबीएसई स्कूल बिहार विकास मंझरिया में 10वां वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन, जिला प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीओ तरुण रंजन, संस्था के चेयरमैन शशि रंजन और डायरेक्टर रवि रंजन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसमें बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुति से अभिभावकों को मोहित कर दिया। वहीं, कक्षा पांच के छात्रों की टीम ने देशभक्ति नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
बीडीओ राहुल रंजन ने कहा कि यह विद्यालय वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा न केवल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनती है, बल्कि ग्राम, जिला, राज्य और देश का भी नाम रोशन करती है।
इस अवसर पर 120 बच्चों का निशुल्क नामांकन भी किया गया। कार्यक्रम में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर दुबे, पिकेट प्रभारी राजेश राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी, रोहित रंजन श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, डॉ. दुर्गाचरण पांडेय, सरपंच मिंटू लाल श्रीवास्तव, प्रशांत चेतन, ब्रजेश श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह, काजल, अंजनी, अभिषेक, आशुतोष, मुकेश कुमार, नीतीश, अल्का, अदिती और सोनाली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts