गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव में एक अवकाशप्राप्त शिक्षक के घर में भीषण चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश नारायण द्विवेदी अपने परिवार के साथ घर का ताला बंद कर कहीं बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर के सभी दरवाजों का ताला तोड़ दिया और सोने की बड़ी हार, सोने की कंगन, चूड़ी, अंगूठी, मंगलसूत्र सहित करीब 10 लाख रुपये के गहने और 35,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
घर के मुख्य द्वार पर केवल एक टूटा हुआ ताला लटकता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जयप्रकाश नारायण द्विवेदी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही वे दोपहर करीब 2:30 बजे परिवार के साथ घर पहुंचे और कीमती सामान गायब होने की पुष्टि की।
घटना के बाद परिवार के सदस्य, खासकर महिलाएं, सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक थाना में आवेदन देने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
