उचकागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक ने किशोरी का मुंह बांधकर जबरन उसका अपहरण कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सक्रियता के बाद आरोपित ने किशोरी को छोड़ दिया। लेकिन, इसके बाद आरोपी ने रंजिश में किशोरी के भाई पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अगले ही दिन आरोपी ने किशोरी के भाई को बाइक से धक्का मार दिया और उसके साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचकागांव में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में किशोरी के भाई की मां के आवेदन पर गांव के विकास साह, उनके पिता बिगन साह, भाई प्रकाश साह, लक्ष्मण साह, दुर्गावती देवी, अजय साह सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
