spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजतालाब से मिला छात्र का शव, इलाके में सनसनी

तालाब से मिला छात्र का शव, इलाके में सनसनी

-

बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही एक स्कूल के समीप स्थित तालाब से एक छात्र का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान पिपरहिया निवासी जगलाल महतो के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरहिया उर्दू में कक्षा 8 का छात्र था।
मनीष बुधवार को रोज़ की तरह स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने देर शाम तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तो तालाब में शव को तैरता देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
छात्र की मौत की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्कूल खुलते ही छात्र-छात्राएं, शिक्षक और ग्रामीणों की भीड़ स्कूल परिसर और तालाब के आसपास जमा हो गई। लोगों में गहरी नाराज़गी है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मनीष का स्कूल बैग और किताबें कक्षा में ही पाई गईं। ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी से स्कूल के शिक्षकों, खासकर हेड टीचर और वर्ग शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका शहिमा खातून और शिक्षक शहवाज ने बताया कि मनीष स्कूल आया था और टिफिन के समय सभी बच्चे बाहर निकले थे। छुट्टी के समय वे समझे कि वह भी घर चला गया।
इस पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका और संबंधित वर्ग शिक्षक के विरुद्ध लापरवाही के आरोप में अनुशंसा करते हुए रिपोर्ट जिला के वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है।
फिलहाल इस घटना से पिपरहिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग इस बात से दुखी हैं कि एक मासूम की मौत के पीछे आखिर सच क्या है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts